भूखे प्यासे पैदल जा रहे लोगों को रवि शर्मा ने बांटी नमकीन और बिस्कुट

0
1107
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 March 2020 : फरीदाबाद के मथुरा रोड़ से भूखे प्यास अपने परिवार के साथ गांव जा रहे लोगों को इनसो जिला चेयरमेन एवं जननायक जनता पार्टी के युवा नेता रवि शर्मा ने संतोष नायक के साथ मिलकर गुडयिर चौक पर बिस्कुट के पैकट और नमकीन बांटी। रवि शर्मा ने कहा कि परिवार के साथ पैदल जा रहे लोगों में 4 महीने की बच्ची से लेकर 2-3 साल के बच्चों के देखकर आंखों से रोना आ रहा है। उन्होनें कहा कि देश पर तो विपदा आई ही है लेकिन उससे भी बड़ी विपदा शायद इन परिवारों पर भ्ी आई है जो 600-700 किलोमीटर अपने घरों को भूखे प्यासे पैदल ही निकल पड़े है। रवि शर्मा ने कहा कि आज समय है इन लोगों की मदद करने का क्योकि यह गरीब है लेकिन है तो देश के नागरिक ही। उन्होनें कहा कि करोना वायरस से हम सभी को मिलकर लडऩा है और गरीबी से लड़ रहे इन लोगों का साथ भी देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here