फरीदाबाद : कान्ता देवी मेमोरियल क्रिकेट अंडर -12 टूर्नामेंट का मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और ड्रीम चासर्ज के बीच खेला गया। यह मुकाबला नई दिल्ली डव्लू सी एल क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 30 – 30 ओवर का था और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने ड्रीम चासर्ज को 9 विकेट से हराया। ड्रीम चासर्ज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। ड्रीम चासर्ज की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 24 ओवर में 10 विकेट पर 107 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 35 रन, रणवीर ने 26 रन, क्रिश ने 15 रन, हर्ष ने 13 रन बनाए| रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए वंश राज भाटिया और आराध्या व् अंजू और मोहम्मद ने 2-2 विकेट, ऋषभ ने 1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 12.2 ओवर में 1 विकेट में 109 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गुरतेज ने 60 रन, निधीश ने 29 रन, लक्ष्य 10 रन बनाए। ड्रीम चासर्ज टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए राहुल ने 1 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुरतेज सिंह को दिया गयाI (रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से)