February 22, 2025

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जेपी क्रिकेट अकादमी को 21 रन से हराया

0
104
Spread the love

फरीदाबाद : जेपी क्रिकेट अकादमी ग्रेटर फरीदाबाद क्रिकेट मैदान में प्रैक्टिस मैच खेला गया और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और जेपी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया I इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जेपी क्रिकेट अकादमी को 21 रन से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 45 – 45 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 45 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए यश कौशिक ने 31 रन, प्रियांशु चौधरी ने 25 रन , नमन विरमानी ने 16 रन बनाए और जेपी क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए रुद्रा अत्रि और कर्मण्या ने 2 -2 विकेट ली, नीरज कुमार और आदित्या पासवान व् दिव्यांश गर्ग ने 1 -1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जेपी क्रिकेट अकादमी ने 45 ओवर में 8 विकेट में 143 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए वंश ने 36 रन , कबीर आनंद ने 21 रन, अंशुमन ने 18 रन, अयान ने 15 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए आशीष भाबमी और मोहम्मद शनिब व् प्रथम चौधरी ने 2 -2 विकेट ली, प्रियांशु चौधरी और ऋषभ ने 1-1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष भाबमी को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *