फरीदाबाद : पहला केके तिवारी मेमोरियल अंडर 14 कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और रोहतक रोड जिमखाना के बीच खेला गया । यह मुकाबला नई दिल्ली सेंट स्टीफेंस क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 45 -45 ओवर का था और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने रोहतक रोड जिमखाना को 55 रन से हराया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 44.2 ओवर में 10 विकेट पर 198 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए पार्थ भड़ाना ने 100 रन , गुरतेज सिंह ने 27 रन , समीर खान ने 25 रन बनाए | रोहतक रोड जिमखाना की और से गेंदबाजी करते हुए नैतिक माथुर ने 4 विकेट , श्याम शर्मा ने 3 विकेट , युग गुप्ता और कृष्णा सिंह ने 1 – 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहतक रोड जिमखाना ने 32.5 ओवर में 10 विकेट में 143 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए नैतिक माथुर ने 51 रन , श्याम शर्मा ने 33 रन , ड्रोन किशोर ने 29 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए समीर खान ने 3 विकेट , ऋषभ और अनुज भारद्वाज़ ने 2 – 2 विकेट , मोहम्मद और यश पंचाल ने 1 – 1 विकेट ली । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समीर खान को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )