रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने स्मार्ट 2 क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया

0
528
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : अकादमी क्रिकेट लीग अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और स्मार्ट 2 क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। यह मुकाबला गुरुग्राम पुशर दीन स्थित मैदान पर खेला गयाI इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने स्मार्ट 2 क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हरायाI स्मार्ट 2 क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। स्मार्ट 2 क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए आदित्य ने 33 रन, प्रणव कुमार ने 27 रन, धुर्व ने 14 रन, अग्रिम ने 11 रन बनाए | रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ ने 3 विकेट, प्रदुमन और मयंक ने 2 -2 विकेट, कृष्णा भड़ाना और युवराज सिंह ने 1-1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 17.3 ओवर में 4 विकेट में 144 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए यश अधाना ने 40 रन, प्रिंस लोहिआ ने 36 रन, यश कुमार ने 18 रन, परम ने 15 रन बनाए। स्मार्ट 2 क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए प्रणव और एकांश ने 2 -2 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ने ऋषभ को दिया गया (रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here