फरीदाबाद : तीसरा अंडर – 11 रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और विटालित्य क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। यह मुकाबला पाली वन्या क्रिकेट क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40 – 40 ओवर का था और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने विटालित्य क्रिकेट अकादमी को 89 रन से हराया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 39.5 ओवर में 10 विकेट पर 222 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए प्रथम ने 44 रन, अनुराग ने 39 रन , धुर्व ने 28 रन , कनव शर्मा ने 19 रन बनाए | विटालित्य क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए उदय और तनिश ने 2 – 2 विकेट, आदित्य और शाश्वत व् क्षितिज ने 1 – 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विटालित्य क्रिकेट अकादमी ने 38.2 ओवर में 10 विकेट में 133 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए करन ने 38 रन, जितेंदर ने 22 रन, नमन ने 14 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए दीपांशु और जतिन व् वंशराज और मोहम्मद शनिब ने 2 – 2 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद शनिब को दिया गया I ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )