Faridabad News, 28 Sep 2021 : युग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स क्रिकेट मैदान गुरुग्राम में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और युग स्पोर्ट्स के बीच खेला गया । इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने युग स्पोर्ट्स को 8 विकेट से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट पर 206 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए हर्ष फागना ने 41 रन , भारत रावत ने 35 रन , पियूष ने 30 रन , जय डागर ने 25 रन , ऋषभ ने 16 रन बनाए | युग स्पोर्ट्स की और से गेंदबाजी करते हुए प्रतीक्ष ने 4 विकेट , कार्तिक ने 2 विकेट , चिराग , मीनराज और ललित , हैप्पी ने 1 – 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए युग स्पोर्ट्स ने 48.4 ओवर में 10 विकेट में 188 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए ललित चौधरी ने 50 रन , राघव ने 32 रन , कार्तिक ने 28 रन , निखिल ने 22 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए हर्ष फागना ने 4 विकेट , लक्की और ज़ाहिर ने 2 – 2 विकेट , करण और आर्यन ने 1 – 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्ष फागना को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से ) I