रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना ने सोहना सुपर किंग को 49 रन से हराया

0
522
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना गुरुग्राम क्रिकेट मैदान में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना और सोहना सुपर किंग के बीच खेला गया I इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना ने सोहना सुपर किंग को 49 रन से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 30 -30 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 289 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए धीरज भारद्वाज ने 78 रन, नीरज तिवारी ने 75 रन, परम ने 70 रन , धर्मेंदर ने 24 रन बनाए और सोहना सुपर किंग की और से गेंदबाजी करते हुए कमल खट्टर ने 2 विकेट , तुषार और आशीष ने 1-1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सोहना सुपर किंग ने 28.1ओवर में 10 विकेट में 240 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए भूरा करहाना ने 54 रन , राजेश सैनी ने 41 रन, तुषार ने 25 रन , दीपक ने 23 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए लक्की करहाना ने 3 विकेट, नीरज तिवारी 2 विकेट, रोहित और जितेंदर व् सक्षम भल्ला और धीरज ने 1 -1 विकेट लीI इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धीरज भारद्वाज को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना से )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here