अप्रवासी मजदूरों व गरीब लोगों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया

0
1236
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 May 2020 : तालाबंदी के बुरे दौर में मुसीबत में फंसे अप्रवासी मजदूरों व गरीब लोगों को सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) फरीदाबाद द्वारा ओल्ड फरीदाबाद के संत नगर में दो दिन में 350 से अधिक लोगों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया गया। सेवा के इस कार्य में सेवादार सर्वश्री चुन्नीलाल चोपड़ा, दिनेश छाबड़ा, गुरुप्रसाद सिंह, टोनी पहलवान, कुलदीप सिंह साहनी, प्रमोद गर्ग, सर्वजीत सिंह चैहान, सुरेंद्र सिंह सांगा तथा अनिल अरोड़ा का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान सरकार व प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का सख्ती से पालन किया गया।

इस अवसर पर सेवादार गुरुप्रसाद सिंह, टोनी पहलवान व कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में हम सभी को एकजुटता दिखाते हुए जरूरतमंद व गरीब अप्रवासी लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, यही इंसानियत का भी तकाजा है। उन्होंने कहा कि इस मुसीबत के समय में अगर इन गरीब व मजदूरों की मदद नहीं की गई तो आने वाले समय में हमें अपने उद्योग-धंधे चलाने को भी श्रमिक नहीं मिल पाएंगे, जिसका देश व समाज के विकास पर विपरित प्रभाव पड़ेगा और देश की अर्थव्यवस्था ढह जाएगी। इसलिए हम सभी को इन अप्रवासी मजदूरों की भरपूर मदद करनी चाहिए और उनके लिए यहीं रहने-खाने के उचित प्रबंध करने चाहिए ताकि जब कल को तालाबंदी खुले तो ये मजदूर यहीं उद्योगों में काम जीवन को सही पटरी पर ला सकें।

वहीं उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में योद्धाओं की तरह बचाव कार्यों में जुटे सफाई कर्मियों, सीवरमैनों, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस कर्मियों तथा अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के उन कर्मचारियों जो बचाव कार्यों में दिन-रात जुटे हैं, की भी जमकर प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि देश जल्द ही कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीत लेगा और हमारा जीवन फिर से सामान्य हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here