Faridabad News, 09 Sep 2020 : भोपानी स्थित रावल किक्रेट गांऊड में प्रथम श्री कान्हां जी क्रिकेट लीग मैच रावल क्रिकेट एकेडमी और स्लैजहेमर एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें रावल क्रिकेट एकेडमी ने स्लैजहमेर एकेडमी को 68 रनों से हरा दिया। रावल किक्रेट एकेडमी ने सबसे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 2 विकेट खोकर 338 रन बनाए। रावल की तरफ से सबसे अधिक रन आकाश अंतिल 152, प्रमोद चंदीला 126, नमन सिंह 41 बनाए। स्लैजहेमर किक्रेट एकेडमी के ने 1 विकेट लिया। स्लैजहेमर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 40 ओवरों में 9 विकेट खोकर 270 रन बनाए। स्लैजहेमर तरफ से सर्वाधिक रन अनुभव आहूजा ने 87 और दीपक शर्मा 65 बनाए। रावल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से राघव गोयल ने 4 और अरूण चपराना ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ दा मैच आकाश अंतिल, बेस्ट बेटसमेंन प्रमोद चंदीला और बेस्ट बॉलर राघव गोयल रहे।