रावल क्रिकेट अकादमी ने स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को 159 रन से हराया

0
908
Spread the love
Spread the love

गुरुग्राम : पहला ऑल इंडिया स्पोर्ट्स क्यूब जूनियर लीग अंडर – 14 मैच में रावल क्रिकेट अकादमी ने स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को 159 रन से हराया ।  यह मुकाबला गुरुग्राम नई स्पोर्ट्स क्यूब सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंट मैदान पर खेला गया I इस मौके पर कोच विनय ने बताया की यह मैच  40 – 40 ओवर का था और यह मैच रावल क्रिकेट अकादमी और स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के साथ खेला गया  ।रावल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 329 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए निखिल कुमार ने नाबाद 107 रन , संदीप परिहार ने 67 रन , देव भड़ाना ने 56 रन , तन्मय ने 41 रन बनाए | स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए नैतिक और प्रधुमन व् किंशुक ने 1 – 1  विकेट ली ।  इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में 9 विकेट में 170 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए किंशुक ने 44 रन , निखिल ने 27 रन , आयुष्मान ने 14 रन , सोनाक्षी  ने 13 रन बनाए । रावल क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए विनय चौधरी ने 3 विकेट , मोहित भाटी ने 2 विकेट , तन्मय और भव्या व् बादल ने 1 – 1 विकेट ली ।  इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल कुमार को दिया गया (  रावल क्रिकेट अकादमी से )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here