फरीदाबाद में सदस्यता का रिकॉर्ड बनाएं जिससे देशभर में फरीदाबाद का नाम सबसे ऊपर रहे : विपुल गोयल

0
899
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 July 2019 : हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है लेकिन 11 करोड़ से 20 करोड़ सदस्य बनाने के महाअभियान की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्मदिन से राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में शुरू किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता से लेकर संगठन के वरिष्ठतम लोग हिस्सा ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें जिस प्रकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चल कर कार्य कर रही है उसी का नतीजा है कि भाजपा पर लोगों का भरोसा बढ़ा है, उसी भरोसे की बदौलत 27 साल तक इंडियन नेशनल लोकदल के लिए कार्य करने वाले भाई पवन रावत जी आज दुनिया के सबसे बड़े संगठन के साथ बीजेपी परिवार से जुड़ गए हैं, यहां उनका स्वागत है। विपुल गोयल 6 जुलाई को सेक्टर-19 में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विपुल गोयल ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 118वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों को शुभकामनाएं दीं। कैबिनेट मंत्री गोयल ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता ने लोकसभा चुनाव में सबको आइना दिखा दिया है। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनाव में विपक्ष को उनकी करनी का करारा जवाब दिया है। हरियाणा की जनता ने आदरणीय मोदी जी और मनोहर लाल खट्टर जी के विकास के कामों पर अपने भरोसे की मुहर लगाई है। इस अवसर पर विपुल गोयल ने सभी से आह्वान किया कि वह पीर्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोडक़र संगठन को और मजबूत बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here