Faridabad News, 11 Sep 2021: रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रधान कम उपायुक्त फरीदाबाद जितेंद्र यादव ने विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर कहा कि किसी आपदा एमरजैंसी या एक्सीडेंट की स्थिति में प्राथमिक उपचार का ज्ञान ही किसी की जान को बचा सकता है इसलिए प्राथमिक उपचार की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा दिवस की शुरुआत इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रीसेंट ने सन 2000 में की थी इसका मकसद था कि रोजमर्रा के जीवन में संकट के हालात में किस तरह प्राथमिक सहायता के जरिए लोगों की जान बचाई जा सके सैंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन फरीदाबाद के जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशान कौशिक ने प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा की विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ एमपी सिंह ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में फर्स्ट एड ना मिलने की वजह से अधिकतर मौत हो जाती हैं और घायल के शरीर से ज्यादा खून निकल जाने पर वह सदमे में आ जाता है इसलिए डॉ एमपी सिंह ने खून को रोकने के तरीके बेहोशी से होश में लाने के तरीकों का प्रैक्टिकल अभ्यास कराया ताकि आपातकालीन स्थिति में सभी लोग अपने कारखानों तथा कार्यालयों मैं घायल पीड़ित चोटिल की मदद कर सकें डॉ एमपी सिंह ने कहां कि हमें अपनी गाड़ी घर मॉल अस्पताल फैक्ट्री दुकान ऑफिस आदि में फर्स्ट एड बॉक्स अवश्य रखना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इसका सही से इस्तेमाल किया जा सके फर्स्ट एड बॉक्स में रुई का पैकेट गोल पट्टी तिकोनी पट्टी स्पलिंट कैंची एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन आदि मुख्य रूप से होना चाहिए इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने उपलब्ध सामान से प्राथमिक सहायता देकर अस्पताल पहुंचाने के विभिन्न तरीकों का पूर्व अभ्यास कराया उक्त कार्य में आर्मी रिटायर्ड लाल बहादुर यादव सहायक मैनेजर ओम प्रकाश मैनेजर नरेश कुमार रोहित कुमार सोनू कौशिक राहुल एग्जीक्यूटिव शाव्या या ज्योति मुस्कान दीपक तिवारी कमल पांचाल सत्य प्रकाश शर्मा आदि की अहम भूमिका रही।