रेडक्रास सोसायटी ने जिला प्रशासन के सहयोग से किया राशन वितरित

0
1132
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 April 2020 : कोरोना संक्रमण के खाते के लिए देश में लागू लाकडाउन के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटी जिला रेडक्रास सोसायटी ने जिला प्रशासन के सहयोग से अपनी मुहिम को जारी रखते हुए रविवार को शहर के 8 वार्डों में आज सूखा राशन वितरित किए।

उक्त जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने अपने सभी वालिंयटर्स से अपील की कि वे राशन वितरित करते समय सोशल डिस्टिंसिंग का विशेष ध्यान रखें जिससे देश में फैले कोरोना संक्रमण के दौर में स्वयं व दूसरों को इस महामारी से बचाते हुए सभी की सहायता की बचा जा सके। उन्होंने जरूरतमंद लोगों से भी अपील की कि वे खाना वितरण के समय संयम बरतें और निर्धारित की गई निश्चित दूरी पर रहकर ही भोजन के पैकेट ग्रहण करें। विकास कुमार ने सभी रेडक्रास सोसायटी की मददगार सामाजिक संगठनों व एनजीओ का का आभार व्यक्त करते हुए अन्य संगठनों से भी आगे आने का आहवान किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का सभी नागरिक कड़ाई से पालन करते हुए घरों में ही रहें, वे सभी जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने को पूरी तरह प्रयासरत हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना नामक यह जानलेवा बीमारी एक-दूसरे के सम्पर्क में आने से फैलती है इसलिए किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना चाहिए। फेस मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here