रिफ्लेक्टर टेप भी किसी हीरे से कम नहीं : विवेक चंडोक

0
303
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फ़रीदाबाद आयुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार, प्रादेशिक परिवहन अधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ के निर्देशनुसार व राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् कॉउन्सिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंदर सिंह के मार्ग दर्शन में आर॰टी॰ए॰ फरीदाबाद ,ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन ने आज स्पेशल रिफलेक्टर अभियान अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर अजरौंदा चौक ,सेक्टर-28 ,29 के चौक प्रांगण में चलाया जिस में आज साइकिल,ई -रिक्क्षा,रिक्क्षा,ऑटो ,ट्रेक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए जिसमें लोगों को बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए साइकिल चलाने बारे में समझाया गया आप सभी ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलाएं खुद भी फिट रहें और दूसरों को भी फिट रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें अगर आपकी सेहत अच्छी है तो आप फिट हैं फरीदाबाद शहर में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगें हैं इसलिए आप सड़क नियम बिल्कुल ना तोड़े वरना आपका जुर्माना पोस्टल चालान के द्वारा आपके घर पहुँच सकता है सभी साइकिल चालकों को बताया कि अपनी अपनी साईकल को हमेशा सड़क की साइड निर्धारित जगह में ही चलाए साइकिल पर रिफलेक्टर टेप ज़रूर लगाए ताकि सड़क पर रात में चलते समय दुर्घटना से बचा जा सके साइकिल पर घंटी भी अबश्य लगाएं एवं साइकिल ,ऑटो,ट्रेक्टर,इ-रिक्क्षा, की ब्रेक हवा पानी ठीक रखें इसलिए हमेशा सड़क के ट्रैफिक नियम अपनाए खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने देखा कि ज्यादातर ई-रिक्शा पर नंबर प्लेट ही नहीं थी और कुछ पर नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी थी तो हमने हमने देखा ज्यादातर ई-रिक्शा पर नंबर प्लेट ही नहीं थी और कुछ पर नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी थी तो हमने सभी ई -रिक्क्षा वालों को कहा कि आप सभी अपना अपना नंबर ई-रिक्शा पर हाई सिक्योरिटी प्लेट का जल्द से जल्द लगवा ले इसी तरह ऑटो पर काफी जगह हाई सिक्योरिटी प्लेट नंबर ऑटो पर नहीं लगा हुआ था सभी ऑटो वालो को भी समझाया कि अपना हाई सिक्योरिटी प्लेट नंबर लगवा लो वरना आपका पुलिस चालान काट सकती है काफी सारे नए ऑटो पर नंबर ही नहीं लिखे थे

रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट विवेक चंडोक ने बताया कि आप सभी जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके एवं पैदल सवारियों को समझाया किआपका जीवन बहुत ही अनमोल है हर एक मिनट में एक एक्सीडेंट व तीन मिनट में मौत हो जाती है इसलिए सड़क हमेशा ध्यान पूर्वक ही पार करें उल्टी दिशा में वाहन बिल्कुल ना चलाये दुपहिया वाहन पर दोनो हेलमेट लगा कर ही चले हमेशा ISI मार्क हेलमेट ही पहने इस समय पूरा शहर फरीदाबाद CCTV कैमरे की निगरानी में है इसलिए सड़क के नियम बिलकुल ना तोड़े वरना आपके घर पोस्टल चालान घर पर पहुँच सकता है सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में आम जनता को जानकारी दी बिना हेलमेट चल रहें वाहन चालकों को रोक कर समझाया ओर बताया गया की आपके घर पर आपका परिवार आपका इंतज़ार कर रहा है इसलिए अपनी जान की क़ीमत समझे ओर हेलमेट पुलिस को देख नहीं अपने परिवार को देखकर लगाए एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गई इस अभियान में लोगों को बताया गया कि आप अपनी कार के अंदर आगे पीछे सीट बेल्ट लगाकर ही चलें, दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना जरूरी है, हाई सिक्योरिटी प्लेट अपनी अपनी गाड़ियों में लगाकर रखें,हमेशा अपनी अपनी गाड़ियों के आगे फास्ट टैग लगाकर ही चलें अगर आपकी गाड़ी में फास्ट टैग की सुबिधा नहीं है तो आपको फास्ट टैग का डबल जुर्माना टोल टैक्स पर भरना पड़ेगा ,मोबाइल पर बात करते हुए अपना व्हीकल ना चलाएं, शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं ,नशे से हमेशा ही दूर रहें ,अपनी अपनी गाड़ी को गति सीमा में ही चलाएं,सड़क के नियमों की पालना करें ,सड़क पर चलते समय झगड़े बिलकुल नहीं करे और सड़क पर चलते समय एक दूसरे का हमेशा ही सम्मान करें ,पैदल यात्रियों का हमेशा ही सम्मान करें,साइकल वालों का हमेशा सम्मान करें ,एक दूसरे को सड़क पर ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें ,हमेशा सड़क पर अपने प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग करें क्योंकि यही आपके हमेशा ही दुख सुख के साथी हैं

जागरूकता अभियान विषय :नकली असली ISI हेलमेट के बारे में जानकारी , स्पीड में गाड़ी बिल्कुल ना चलाये ,बस ट्रक के अंदर प्रेशर होर्न बिलकुल ना बजाये ,गलत दिशा में वाहन बिल्कुल ना खड़ा करें ,मोबाइल पर बात बिल्कुल ना करें,नाबालिक बच्चों को वाहन बिल्कुल ना दें ,हेलमेट,सीट बेल्ट, सड़क पर बिना बजह होर्न ना बजाये ,हाई सिक्योरिटी प्लेट, पटाखे वाली बाइक,नो पार्किंग में गाड़ी बिलकुल ना खड़ी करे ,जातिसूचक गाड़ियां,ब्लैक फिल्म,ऑटो के अंदर आगे वाली सीट पर सवारी ,ड्राइवर के इलावा किसी भी सवारी को अब आगे वाली सीट पर बिल्कुल ना बैठने दे ,रेड लाइट जम्प बिल्कुल ना करे ,ज़ेबरा क्रासिंग पर ही हमेशा रुके ,पैदल यात्री जेब्रा क्रासिंग से ही सड़क पार करे , 4 साल से ऊपर के बच्चे को 15 फरवरी 2023 से हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है ,ऑटो के अंदर म्यूजिक सिस्टम अब बिलकुल ना चलाये ,नशा करके गाड़ी बिलकुल ना चलाये ,ओवरलोड गाड़ी में ना रखे ,नो एंट्री में वाहन बिलकुल ना चलाये ,ज्यादा से ज्यादा हरियाणा रोडवेज ,स्मार्ट सिटी बस सर्विस से ही यात्रा करे,हमेशा एम्बुलेंस को पहले ही रास्ता दे ,अगर सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे हॉस्पिटल ले जाये ,गुड Smaratian बने ,सड़क पर झगड़ा बिल्कुल ना करे ,कोविड-19 में मास्क अवश्य लगाएं, |
आपका सभी का जीवन अनमोल है यह बार-बार नहीं मिलता इसलिए खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

इस स्पेशल विशेष रिफ्लेक्टर टेप अभियान में ASI विनोद कुमार ,होमगार्ड की पूरी टीम अजरौंदा पर ,सेक्टर-29 चौक पर एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की तरफ से अंकुर शरण ,विवेक चंडोक ,बिजेन्दर सैनी ,पवन नागपाल, जसवीर सिंह,धर्मवीर सिंह ने पूरा पूरा सहयोग सभी के साथ मिलकर किया |राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् कॉउन्सिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंदर सिंह मोके पर मौजद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here