February 22, 2025

सर्दी में बहुत उपयोगी है रिफ़लेक्टर टेप : बिजेंद्र सैनी

0
204
Spread the love

Faridabad News, 03 Jan 2021 : प्रादेशिक परिवहन अधिकरण के आदेशानुसार आज रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ने ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी के साथ अजरोंदाँ चौक फरीदाबाद पर साइकिलों व रिक्शों पर रिफ़लेक्टर टेप लगाई गई आज रोड सेफ्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.)के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने कहा की सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति की जान बहुत क़ीमती है इसलिए आज हम बरसात में भी रिफ़लेक्टर टेप लगा रहे हैं चाहे वो साइकिल सवार हो या कोई ओर ख़राब मौसम में सड़कों पर काफ़ी धुँध होती है हमको हमेशा गाड़ी को उचित दूरी में चलाना चाहिए और गाड़ी को सही दिशा में चलाना चाहिए हमेशा सड़क नियमों का पालन करो

हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं
अपने परिवार को देखकर लगाएं

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा
स्पेशल अभियान में सौरभ बिंदल, विशाल अरोड़ा ,बिजेंद्र सैनी, प्रदीप एवं देवेंद्र सिंह ने सहयोग दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *