स्वतंत्रता दिवस मनाने के बारे में एसडीएम बड़खल ने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों की ली बैठक

0
1081
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने बारे एसडीएम बड़खल, अजय चोपड़ा ने अपने कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह दशहरा ग्राउण्ड में मनाया जायेगा।

उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे इस समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने बताया कि इस समारोह की 11 व 12 अगस्त 2018 को रिहर्सल करवाई जायेगी तथा 13 अगस्त को फाईनल रिसर्हल होगी। इस समारोह में लगभग 1000 स्कूली छात्र-छात्राएं  व भाग लेंगे। उन्होंने एसएमओ को निर्देश दिए कि वे इस समारोह से सम्बन्धित दिवसों में दवाईयों आदि व एम्बुलैंस सहित अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहें।

श्री चोपड़ा ने इस बारे नगर निगम अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए कि वे दशहरा ग्राउण्ड की साफ-सफाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बड़खल यशवंत सिंह, नायब तहसीलदार धौज मोहम्मद इब्राहिम, जिला खाद्य एवं आपूर्ति  अधिकारी कर्मबीर यादव तथा जिला खेल अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here