Faridabad News : पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर सभी डी.सी.पी, ए.सी.पी, ए.सी.पी क्राईम अगेस्ट वुमैन, सभी थाना प्रभारी, सभी चोकी इन्चार्ज ने फरीदाबाद के स्कूल, कॉलेज, संस्थान, कंपनियों में जाकर महिलाओं को जागरूक किया।
आप को बताते चले कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा अभियान व आपरेशन दुर्गा चलाया हुआ है। जिसके तहत आज दिनांक 09.01.18 को सभी थाना प्रबन्धक ने अपने क्षेत्राधिकार सरकारी व गैरसरकारी स्कूल/कालेज/ शिक्षण संस्थान एवं कंपनियों में जाकर वहा मौजूद महिलाओं एवं बच्चों को महिला विरुद्ध अपराध के बारे में बताया।
अभियान के तहत ए.सी.पी श्रीमती पूजा डाबला क्राईम अगेस्ट वुमैन, श्री सविता महिला थाना प्रभारी व श्री सुबे पुलिस प्रवक्ता ने आज शहर के विभिन्न स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में व साही इंडिया लिमिटिड कंपनी फरीदाबाद में जाकर सभी महिला कर्मचारियों को जागरूक किया, ताकि महिलाएं व छात्राएं निरूसंकोच किसी भी स्थान पर आ जा सके।
ए.सी.पी पूजा ने बताया कि महिलाओं व छात्राओं को साइबर अपराधो के खिलाफ भी आगाह किया गया है व इस अभियान के तहत घर और आफिस के बहार होने वाली इव टीजिंग के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया व महिला हैल्पलाइन 1091, कन्ट्रोल रूम वटस एप्प नं0 9999150000, एफ.आइ.आर.एप्प, व हाल ही में लॉच किए गए एस.एस.एफए एप्प (सेफ एडं सिक्योर फरीदाबाद) के बारे में बताया। तथा उनसे कहा कि महिला पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है और जब भी आपको पुलिस सहायता की जरूरत पड़े, तो महिला हैल्पलाइन 1091 पर संपर्क करें।