February 22, 2025

रीजनल ट्रांसपोर्ट अथोरिटी, ट्रैफ़िक पुलिस एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन ने रिफलेक्टर टेप का अभियान चलाया

0
107
Spread the love

Faridabad News, 02 Jan 2021 : रीजनल ट्रांसपोर्ट अथोरिटी फ़रीदाबाद, ट्रैफ़िक पुलिस फ़रीदाबाद एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन ( रजि.) ने आज फ़रीदाबाद की सबसे बड़ी लोहा मण्डी (नेहरू ग्राउंड) फरीदाबाद में रिफलेक्टर टेप का महा अभियान चलाया गया एवं काफी सारे लोगों में मास्क भी बांटे गए जहाँ रोड सेफ्टी ओमनी फ़ाउंडेशन रजि. के सदस्यों ने आर॰टी॰ए॰ स्टाफ़ के साथ ट्रैक्टर ट्रोली, रिक्शा, पिकअप व लोहा ढ़ोने वाले बहुत से वाहनो पर रिफलेक्टर टेप लगाई गई काफी सारे लोगों को 2-2 लाल पीली वाइट रंग की टेप भी बांटी गई यहाँ आरटीए डीटीओ साहब जितेंद्र कुमार गहलावत , विरेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, अधिवक्ता सतीश आचार्य ने लोगों को कोहरे में सड़क पर वाहन को उचित दूरी व सावधानी चलाने को कहा लोगों को कोविड-19 के बारे में जानकारी दी गई कि हमेशा आप मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखो।

इस अभियान में ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा आरटीए एमबीओ संत कुमार, आरटीए इन्स्पेक्टर रामफल एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से अधिवक्ता बलजिंदर सिंह विरदी, बिजेंद्र सैनी, आशीष मंगला, पवन नागपाल ,जसविंदर कौर, जगजीत सिंह, देवेंद्र सिंह मौके पर मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *