Faridabad News, 26 July 2019 : डबुआ कालोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज के प्रांगण में हरियाणा के पूर्व पुलिस महा निदेशक श्री शील मधुर कारगिल के शहीदों के सम्मान में वृक्षारोपण किए। इस अवसर पर पूर्व पुलिस महा निदेशक श्री शील मधुर के साथ कार्यक्रम के संयोजक यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ० आर एन सिंह के अतिरिक्त भोजपुरी अवधी समाज के अध्यक्ष रमाशंकर यादव, भोजपुरी अवधी समाज के चेयरमैन रमाकांत तिवारी, पूर्वांचल फाउंडेशन के अध्यक्ष एस के सिंह, सामूहिक पूर्वांचल सभा के अध्यक्ष राज नाथ सिंह, शरीफ आज़म, रघुबर दयाल, कमला सिंह आदि गणमान्य समाजसेवी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में पूर्व पुलिस निदेशक श्री शील मधुर ने कहा कि कारगिल के महान शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव याद रखेगा। कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के लिये एक महत्वपूर्ण दिवस है। इसे प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला था और 26 जुलाई को उसका अंत हुआ था.इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया और अमर शहीदों को याद करते हुए कहा की जब भी हम शहीदों को याद करें तो उनके परिवार को भी याद करना चाहिए उनके परिवार का हाल जानना चाहिए और ये देखना चाहिए की जो उनसे वादा किया गया है वो पूरा हुआ की नहीं सरकार में बैठे लोग सक्षम होते हैं उन्हें इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए की उनसे किये गए वादे पूरेहों हों । इस मौके पर उन्होंने कहा की सादर इण्डिया संगठन के बेरोजगारी मुक्त और खुशहाल भारत का अभियान चला रहा इस के साथ सभी जुड़ें ताकि रोजगार सवैधानिक अधिकार बन सके उन्होंने कहा की जिसतरह से हमारी आबादी बढ़ रही है उसपर भी नियंत्रण होना चाहिए हमारा देश खुशहाल भारत तभी बन सकता है जब सभी के पास रोजगार होगा और प्रदुषण मुक्त होगा रोजगार के से देश में सभी को रोजगार मिले इसके लिए सविधान में कानून बनना चाहिए और प्रदूषण लिए सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके.