February 22, 2025

बड़खल उपमंडल में भी धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : पंकज सेतिया

0
305
Spread the love

Faridabad News, 19 Jan 2021 :  26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह बडख़ल उपमंडल में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपमंडल अधिकारी (ना) पंकज सेतिया ने मंगलवार को अधिकारियों की मीटिंग ली।

मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने से जुड़ी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को पुरजोर तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि समारोह से पूर्व व समारोह के दौरान संबंधित अधिकारी साफ-सफाई/स्वच्छता, सौंदर्यकरण, रिफ्रेशमेंट, परेड सलामी सहित समारोह से जुड़ी गतिविधियों के संबंध मे अपनी तैयारी पूरी रखें ताकि समारोह की गरिमा को सभी के सांझा प्रयासों से बना कर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह तहसील प्रांगण में गरिमा पूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। मीटिंग में एसीपी एनआईटी रमेश चंद्र, तहसीलदार गुरुदेव, सचिव मार्केट कमेटी विपिन यादव, अग्निशमन अधिकारी आर.डी. भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *