February 23, 2025

आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्याशी ने किया दर्जन भर गांवों का दौरा

0
5 (10)
Spread the love

Faridabad News, 22 April 2019 : आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्यासी दीपक गौड़ ने आज पलवल क्षेत्र के खामी, औरंगाबाद, मितरोल, भूपगढ़, अकबर पुर डकोरा गाँवो का दौरा किया सभी स्थानों पर उनको भरपूर समर्थन मिला गाँव वासियों ने आरक्षण विरोधी पार्टी के उद्देश्य आरक्षण आर्थिक आधार पर लागु करने और sc एक्ट को समाप्त करने के मुद्दे का तहे दिल से स्वागत किया उनका पगड़ी पहनकर स्वागत किया दीपक गौड़ ने भी पगड़ी की इज्जत रखने और समाज के स्वाभिमान को न झुकने देने का वायदा किया दीपक गौड़ ने कहा कि उन्होंने सरकार से सिर्फ तीन मांगे रखीं थीं यदि शिकायत करता को लाखों रुपये इनाम दिए जाने के लालच वश कोई झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर किसी निर्दोष को फंसाता है तो उसे जेल जाने से कैसे बचाएगी सरकार, निर्दोष जेल जाने वाले को कम से कम 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए तथा झूठी रिपोर्ट लिखवाने वाले को सजा का प्रावधान किया जाए परन्तु सरकार ने उनको दर्जन भर झूठे आरोप लगाकर तिहाड़ जेल में डाल दिया और 2 महीने सुनवाई तक नहीं होने दी दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत लेकर वो आज भी तारीखें भुगत रहे हैं उन्होंने कहा अब वे आन्दोलन या धरना प्रदर्सन कर अपने अन्य साथियों को भी लाठियां खिलवाना या जेल भिजवाना नहीं चाहते बल्कि आपसे वोट देकर संसद पहुंचना चाहता हूँ और वे संसद में पहुँच वहां उपस्थित माननीयों से पूंछना चाहते हैं कि क्या वे अपने उस समाज का साथ देंगे जिनका वोट लेकर संसद पहुंचे हैं या उनके बच्चों को फांसी पर चढाने वाले कानूनों पर सिर्फ तालियाँ ही बजायेंगे, उन्होंने कहा समाज के अधिकारों की ये लड़ाई वह तबतक लड़ेंगे जबतक समानता का अधिकार प्राप्त नहीं हो जाता

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *