February 22, 2025

आर्थिक आधार पर आरक्षण आजादी के बाद का बड़ा निर्णय : अनिल नागर

0
anil nagar
Spread the love

Faridabad News, 20 Jan 2019 : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य अनिल नागर ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की और से सामान्य वर्ग के गरीब अभ्याथियों के लिए 10 फीसद आरक्षण लागू करना आजादी के बाद का बड़ा निर्णय है। उन्होनें कहा कि इससे यह स्पष्ट है कि भाजपा सभी वर्गो को साथ लेकर चलने मेें विश्वास रखती है और सबका साथ सबका विकास के तहत देश को मजबूत और खुशहाल बनाना चाहती है। श्री नागर ने कहा कि इस आरक्षण का लाभ ऐसे परिवारों को मिलेगा जिनकी सालाना आय 8 लाख या उससे कम है। इसके अलावा जिनके पास पांच एकड़ या उससे कम कृषि भूमि है। ऐसे परिवार जिनके पास एक हजार फीट या उससे कम का मकान है। अधिसूचित नगरीय क्षेत्र में जिनके पास 100 गज का प्लॉट है तथा जो अभी तक किसी भी तरह के आरक्षण के अंतर्गत नहीं आते थे। अनिल नागर ने कहा कि भाजपा ही है जिसके कार्यकाल में गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है ताकि यह सभी लोग मिलकर देश की तरक्की में अपना हाथ बंटा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *