Faridabad News, 30 April 2020 : लॉकडाऊन में सक्रिय संस्था के रूप में काम कर रही रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर ने गरीबों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रधान दिनेश बंसवाल की अगुवाई में पंडित अमरनाथ हाई स्कूल नीलम बाटा रोड़ पर पंजीकरण शिविर लगाया। इस शिविर में कोरोना वायरस लॉकडाऊन को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के लिए चालू की गई योजनाओं के याथ साथ केन्द्र की विभिन्न योजनाओं के लिए भी पंजीकरण किया गया। इस मौके पर प्रधान दिनेश बंसवाल ने कहा कि यह शिविर पिछले कई दिनों से चल रहा है। उन्होनें कहा कि हमारी एसोसिएशन के माध्यम से यदि गरीबों का भला हो सकता है तो यह हमारे लिए सबसे खुशी की बात होगी। उन्होनें कहा कि अभी तक लगभग 500 लोगों का पंजीकरण हो चुका है जिसमें से 30 प्रतिशत लोगों के खाते में पैसे आ भी चुके है। श्री बंसवाल ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों में समाजसेवा का जज्बा कृट कूटकर भरा हुआ है। हमारी एसोसिएशन की खासियत यह है कि काटेंनमेंट जोन में होने के बावूजद जबसे लॉकडाऊन चालू हुआ है तभी से हम गरीब परिवारों को भोजन खिला रहे है। इसके अलावा अभी हमने 24 अप्रैल को ही रक्तदान शिविर भी लगाया था जिसमें एसी नगर के लोगों ने थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान किया था। उन्होनें कहा कि हमारी एसोयिएशन को उददेश्य अंतिम गरीब तक लाभ को पहुंचाना है जिससे की उसके जीवन में सुधार आ सके।
इस अवसर पर बशारत हुसैन, दीपक कुमार, अशोक कपूर, नवीन भट्ट, मोनू शर्मा,अनिल बैसला, सुनील बैसला, सुमन, अनिल बघेल, फरीद, हुसैन, राजन जी महाराज, राहुल यादव, मनोज शुक्ला, सुबोध कांत नीरज शर्मा, सुमित, बबलू, सुनील कुशवाहा,संजय, मु त्यार उफृ चिंटू, धर्मेंद्र, नितिन, नगेंद्र, सूरज अभिषेक, राज किशोर, लोचन, नेत्रपाल, मोहन, सपन, मोनी, राकेश बंसल, तेज प्रकाश, इमरान, सूरत सांवरिया, राजेंद्र सिंह, सुनील व अजीत मौजूद थे।