February 23, 2025

रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी ने किया होनहार बच्चो को सम्मानित

0
RWA
Spread the love

Faridabad News, 28 Feb 2019 : रेजीडेन्स वेलफेयर सोसायटी सैक्टर 10 द्वारा फरीदाबाद के उन बच्चो को सम्मानित किया गया जिन्होंने किसी ना किसी कार्य में अपना अच्छा प्रदर्शन कर अपने माता पिता, स्कूल व फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। इस मौके पर हर्ष चावरिया, खुशगर मग्गू, नमन भटेला, वैषणी वर्मा सहित अन्य को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी वासुदेव अरोडा उपस्थित रहे। इस मौके पर आरडब्लयूए के प्रधान जगदीश वर्मा, टी.सी. कनोजिया, विनोद मग्गू, युगल किशोर, संजय भटेजा, अजीत चावला, रमेश चौधरी, योगेश सहगल, महेश शर्मा, माटा प्रसाद, महेन्द्र चौधरी, राजू चावरिया, रमेश वर्मा, जवाहर लाल, रामजीलाल, सुरेन्द्र अरोडा, राजवीर हूड्डा, अभिषेक वर्मा, सरोज वर्मा, कमलेश मग्गू, संध्या बंसल, हेमा मग्गू, संध्या वर्मा, सक्षम वर्मा, पारस अरोडा, हरबंस लाल, मुकेश मग्गू सहित सैक्टर 10 के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वासुदेव अरोडा ने कहा कि आज के बच्चो में काफी टेंलेट है बस उन्हें उभारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आरडब्लयूए द्वारा किया गया यह टेंलेट शो इन बच्चा ेकी प्रतिभाओं को आगे लाने का एक सफल कदम है जिसके लिए वह आरडब्ल्यूए के समस्त लोगों का आभार जताते है और उन्हें विश्वास दिलाते है कि इस तरह के कार्यक्रमो में उनकी जरूरत हो तो उसके लिए वह हरदम तैयार रहेंगे। इस अवसर पर आरडब्लयूए के प्रधान जगदीश वर्मा ने कहा कि आरडब्लयूए सैक्टर 10 का मुख्य उददेश्य समाजसेवा का है। उन्होंने कहाकि हमारी एसोसिएशन समय समय पर रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, बच्चो के टेलेंट शो सहित अन्य समाजसेवा के कार्यो में सदैव संलिप्त रहते है उन्होने कहाकि इन कार्यो में एसोसिएशन की पूरी टीम पूरी लगन व मेहनत से कार्य करती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *