स्वच्छ भारत दिवस को हर दिन जीवन में अपनाएं निवासी : राजेश नागर

0
319
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज सेक्टर 76 बीपीटीपी में आयोजित गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में भागीदारी कर लोगों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया।

इस अवसर पर नागर ने खुद भी झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाकर सभी को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया है। वहीं आज के गांधी जयंती के दिन को स्वच्छता के लिए प्रेरणा के तौर पर स्थापित किया। इससे पूरी दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदल रहा है। विधायक नागर ने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता पर बड़ा विशेष जोर दिया था। वह खुद भी शौचालय में सफाई करने पहुंच जाते थे। उन्होंने जीवन में शुचिता पर बड़ा जोर दिया था। आज यदि हम गांधीजी को सम्मान देना चाहते हैं तो उनके सिद्धांतों को भी सम्मान दें। वहीं आज के आधुनिक जीवन में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमें सफाई के लिए प्रेरित कर रहे हैं जो कि भारत के प्रधानमंत्रियों के इतिहास में अद्वितीय बात है।

इस अवसर पर नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसका आयोजन संयुक्त रूप से रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी और गौ मानव सेवा ट्रस्ट ने किया। इस अवसर पर लोगों की आंखों की जांच कर जरूरतमंदों को चश्मे भी निशुल्क प्रदान किए गए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महीपाल सरपंच मिर्जापुर, सुरेंद्र सिंह शेखावत एडवोकेट, रूपेश यादव, राजकुमार चौधरी, चेतन भारद्वाज, तेजवीर, धर्मवीर, मुकेश शर्मा, रवि मखीजा, रोटेरियन सुनील खंडूजा, विपिन चंदा, अश्वनी, सतीश, विरेंद्र मेहता आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here