गुरूकुल इन्द्रप्रस्थ मैनेजिंग कमेटी के नवनियुक्त महामंत्री व पदाधिकारियों का सम्मान

0
928
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : गुरूकुल इन्द्रप्रस्थ मैनेजिंग कमेटी के नवनियुक्त महामंत्री व पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एनरोलमेंट कमेटी के चेयरमैन पं. ओ.पी. शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों का गुरूकुल इन्द्रप्रस्थ इण्डस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में मंच का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व महामंत्री पी.के.मित्तल द्वारा किया गया। गुरूकुल इन्द्रप्रस्थ इण्डस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन के प्रधान एस.के. चतुर्वेदी, उपप्रधान शरद महेन्द्रा, नरेश गर्ग, के.के. शर्मा व कोषाध्यक्ष एस.के. मेहती द्वारा पुष्प गुच्छ देकर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। संस्था के महासचिव एस. सी. भाटिया द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन भी शर्मा को दिया गया।

शर्मा ने गुरूकुल इन्द्रप्रस्थ इण्डस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी उद्योगपति से न तो किसी प्रकार की अवैध उगाही कर सकेगा और न ही पुलिस द्वारा तंग किया जा सकेगा। उनका कहना था कि गुरूकुल की जमीन पर बनी औद्योगिक ईकाईयों के मालिकों द्वारा गुरूकुल मैनेजिंग कमेटी को भारी भरकम रकम किए के रूप में दी जा रही है तथा अगर कोई इश्यू बनता भी है तो उसे गुरूकुल इन्द्रप्रस्थ मैनेजिंग कमेटी तथा गुरूकुल इन्द्रप्रस्थ इण्डस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन के पदाधिकारी आपस में मिल बैठ कर सुझाएगें।

किसी भी मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने उद्योगपतियो को आश्वासन दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट लगवाने के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था भी कराई जाएगी तथा किराये की राशि में से औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्य भी शीघ्र करवाए जाएगें। इस अवसर पर अधिवक्ता गौरव शर्मा, पंकज पाराशर, ऋषिपाल आर्य, एस.एस. नेगी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here