आपदा प्रबंधन में सराय जेआरसी और ब्रिगेड सम्मानित

0
1519
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 April 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जूनियर रेड क्रास (जेआरसी) और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड को बेहतरीन सेवा कार्यों के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शाखा के सेक्रेटरी जनरल श्री आर के जैन, आई ए एस द्वारा सम्मानित किया गया। सरॉय ख्वाजा विद्यालय की जूनियर रेड क्रास और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र सेक्टर 14 में आई आर सी एस की फरीदाबाद शाखा के कार्यों का अवलोकन करने हेतु विशेष रूप से आए राष्ट्रीय शाखा के सेक्रेटरी जनरल आर के जैन, आई ए एस ने सरॉय ख्वाजा की टीम और ब्रिगेड अधिकारी को सम्मानित किया, सरॉय की जे आर सी व ब्रिगेड सदस्यों व प्रभारी को विगत वर्षों के दौरान किये गए सामाजिक दायित्वों के उचित निर्वहन और खासतौर से आपदा प्रबंधन तथा राहत व बचाव कार्यों में बढ़ चढ़ कर कर्तव्य निर्वहन के लिए सम्मानित किया गया। अंग्रेजी प्रवक्ता के रूप में विगत 24 वर्षों से रेड क्रॉस व ब्रिगेड के दायित्वों को निभा रहे रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि इस अवसर पर आई आर सी एस की हरियाणा शाखा के वाईस चेयरमैन डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, आई आर सी एस हरियाणा ब्रांच के जनरल सेक्रेटरी डी आर शर्मा, सचिव रेड क्रॉस फरीदाबाद श्री विवेक, सचिव पलवल रेड क्रॉस बिजेंदर सौरोत, डी टी ओ ईशांक कौशिक, पूर्व सचिव बी बी कथूरिया, डॉक्टर एम पी सिंह भी उपस्थित रहे। मनचन्दा ने बताया कि सेक्रेटरी जनरल व मुख्य अतिथि आर के जैन, आई ए एस जी के आगमन पर सराय विद्यालय की ब्रिगेड ने परम्परा अनुसार उनका नशा मुक्ति केंद्र में बैंड बजाकर स्वागत किया, इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आई आर सी एस हरियाणा रेडक्रॉस की फरीदाबाद शाखा से पुरुषोत्तम सैनी, जितिन शर्मा, अतरी जी सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने सरॉय ख्वाजा ब्रिगेड और जूनियर रेड क्रॉस को आगे भी सामाजिक जिम्मेदारी के कार्यों में उत्कृष्टता से अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here