डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में समर्पण औरईमानदारीका प्रतीक डॉ हेमा गुलाटी की सेवा निवृत्ति

0
1184
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Jan 2021 : सेवा निवृत्ति किसी पथ का अंत नहीं जबकि एक नए पथ की शुरुआत है। डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने सभी सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पालन करते हुए 31दिसंबर, 2020 को तरंग ऑडिटोरियम में सहायक प्रोफेसर और डीन (पाठ्यक्रम समन्वय) डॉ. हेमा गुलाटी का सेवा निवृत्ति दिवस मनाया। इस मौके पर स्टाफ सदस्यों ने डॉ. हेमा गुलाटी व उनके परिवार का स्वागत किया। प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ संजीव शर्मा और वाइस प्रिंसिपल डॉ रितु गांधी अरोड़ा ने डॉ हेमा गुलाटी को रोल ऑफ ऑनर भेंट किया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री अर्चना मित्तल ने किया, जिसके बाद डॉ सुनीता बिश्नोई ने उद्घाटन भाषण दिया। डॉ संजीव शर्मा ने श्रोताओं को संबोधित किया और संस्था के विकास में डॉ हेमा गुलाटी के उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में उनका योगदान अपार और उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने बीबीए (उद्योग एकीकृत) कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से शुरू करने और चलाने में डीएवीआईएम में और इसके विभिन्न केंद्रों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सुश्री कनिका दुग्गल ने डीएवीएम में अपने कार्यकाल के दौरान डॉ हेमा गुलाटी द्वारा बनाई गई यादों को प्रदर्शित करते हुए एक बहुत ही भावुक वीडियो प्रस्तुत किया । डॉ मीरा अरोड़ा, डॉ सरिता कौशिक, डॉ रश्मि भार्गव, सीए अलका नरूला,श्री हरीश वर्मा,श्रीसचिन नरूला, सुश्री रीमा नांगिया और डॉ भावना शर्मा ने डॉ हेमा गुलाटी के साथ अपने जुड़ाव के यादगार अनुभव साझा किए। डॉ. हेमा गुलाटी ने अपने विचार व्यक्त किए और लगातार समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया इसके बाद वाइस प्रिंसिपल डॉ. रितु गांधी अरोड़ा ने समापन भाषण दिया।

डीएवीआईएम परिवार ने उनके अच्छी किस्मत और उज्ज्वल भविष्य के लिए सफलता की कामना की और उन्हें जरूरत के अपने समय में निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here