Faridabad News, 25 Feb 2021 : हमारे फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव के आदेशनुसार एवं जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशानुसार 15 दिनों के लिए स्पेशल सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है इस कड़ी में स्पेशल सड़क सुरक्षा विशेष अभियान शाम 4.30 बजे से पुलिस चौकी सेक्टर- 15 हुड्डा मार्केट फरीदाबाद में अभियान चलाया गया यहाँ पर आरडब्लूए सेक्टर- 15 के प्रधान नीरज चावला ने बताया के सेक्टर 15 की मार्केट फ़रीदाबाद शहर की सबसे पुरानी व वीआईपी मार्केट है। अकसर यहाँ लोग लापरवाही व जल्दबाज़ी में सड़क पर उल्टी सीधी गाड़ियाँ खड़ी करके जाते हैं। जिनसे सड़क जाम का माहौल बन जाता है। आज यहाँ लोगों को जागरूक करा ओर जो लोग नहीं माने उनका चालान भी काटा गया। लोगों को समझाया गया कि आप अपने ट्रैफिक नियम का पालन करें वरना आपका चालान सीसी टीवी के माध्यम से या पोस्टल चालान घर पहुंच सकता है।
जागरूकता: नाबालिग बच्चों को वाहन ना दें, ऑटो में ज्यादा सवारियां, स्पीड ज्यादा होना, फास्टैग ,रॉन्ग साइड, रेड लाइट जंप ना करें, जेबरा क्रॉसिंग, हाई सिक्योरिटी प्लेट, सीट बेल्ट एवं हेलमेट व मोबाइल पर बात ना करें, कानों में लीड ना लगाएं, बुलेट के साइलेंसर बारे, नशा लेकर गाड़ी ना चलाना, जुगाड़ गाड़ियां, ट्रैक्टर ट्रॉली, इलीगल वैन के अंदर सवारियां, ओला उबर में भी प्राइवेट सवारियां, प्राइवेट, टैक्सी में भी, ई-रिक्शा, वेन एवं ऑटो में सामान ना ले जाएं, बस ट्रक में प्रेशर होरन ना बजाएं, ब्लैक फिल्म उतार दे।
इस अभियान में चौकी इंचार्ज कर्मवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर धर्मवीर, राजकुमार , बिट्टू , दिनेश, इशब खान रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से सौरव बिंदल, बिजेंद्र सैनी, मनीष वशिष्ठ, डालचंद सैनी एवं आरडब्लूए सेक्टर 15 के प्रधान नीरज चावला एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल सदस्य एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के फाउंडर सरदार देवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।