सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

0
887
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Jan 2020 : भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा लिमिटेड की फरीदाबाद शाखा प्राईम आटोमोबाईल्स प्रा.लि.वाईएमसीए चौक मथुरा रोड़ द्वारा सुरक्षा मामले में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि ट्रैफिक एसएचओ अशोक कुमार दाहिया,सुरेन्द्र शर्मा चौकी इंचार्ज व ट्रैफिक ताऊ विरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में प्राईम आटोमोबाईल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी सिंह तथा कंपनी के और भी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर सुरक्षा उपकरणों का स्टॉल भी लगाया गया जिनके इस्तेमाल से काफी हद तक दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इस अवसर पर ट्रैफिक एसएचओ अशोक कुमार ने सडक़ सुरक्षा संबधी नियम बताए। उन्होनें बताया कि सडक़ नियमों का पालन करने से बहुत सी जिन्दगियां बच सकती है क्योकि एक छोटी सी भूल पूरे घर को बिखेरकर रख देती है। उन्होनें बताया कि घर से निकलते समय वाहन के टायरों की हवा और तेल पानी की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए। इसके अलावा ब्रेक और क्लच की भी समय पर जांच करवा लेनी चाहिए। उन्होनें बताया कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन और मोबाईल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए तथा हमेशा सीट बेल्ट लगानी चाहिए और मुढ़ते समय हमेशा इंडीकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होनें बताया कि कि अंधरे में चमकने वाली रेडियम स्ट्रिप को वाहनों पर लगाकर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होनें बताया कि दोपहिया वाहन चालकों को भी हेलमेट पहनकर रखना चाहिए क्योकि यदि सिर सुरक्षित है तो घर भी सुरक्षित है। इस मौके पर ट्रैफिक ताऊ विरेन्द्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन करने में यदि हमने कोई भी लापरवाही बरती तो दुर्घटना निश्चित है। उन्होनें खास तौर पर मैकेनिकों और इंजीनियरों से आग्रह किया कि वे वाहन चलाने वालों को गाड़ी के सही रखरखाव और आपातकाल के समय की जरूरी हिदायतों के बारे में जानकारी दें। उन्होनें बताया कि सरकार सडक़ दुर्घटनाएं रोकने और लोगों की जान बचाने का काम अकेले नहीं कर सकती। इसके लिए नागरिकों,गैर सरकारी संगठनों और मीडिया की मदद की जरूरत है। इस अवसर पर सीईओ जेपी सिंह ने कहा कि प्राईम आटोमोबाईल्स प्रा.लि के एक्सयूक्टिव,मार्किटिंग कर्मचारी व इंजीनियर हमेशा वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को वाहन खरीदने से पहले सुरक्षा के आवश्यक नियमों से अच्छी तरह अवगत कराते है ताकि उनके ग्राहक सडक़ पर वाहन चलाते समय दूसरे वाहन चालकों के लिए प्रेरणा बन सकें। उन्होनें कहा कि कम्पनी सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करती है। इस अवसर पर अनिता सैमूयल,एकाऊंट मैनेजर संजीव सक्सेना,शिखा,अनिता झांब,बेबी,सुगंधा,नितिका,राघव,अनुज व राहुल भाटी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here