डीएवी के विज्ञान विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया 

0
326
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा एक दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया l यह सड़क सुरक्षा अभियान डीएवी महाविद्यालय के अध्यापक एवं छात्रों ने मिलकर चलाया l इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था l फरीदाबाद के मेट्रो चौक के पास सुबह के समय गुरुग्राम जाने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है , जिसकी वजह से वहां पर यातायात बाधित हो जाता है और कई बार इसकी वजह से जाम भी लग जाता है l सुबह के समय दफ्तर जाने के लिए लोग बस और कैब लेने के लिए रोड के बीच में खड़े हो जाते हैं l इससे वहां दुर्घटना होने का डर भी बना रहता है l इसी बात को ध्यान में रखकर कॉलेज के विज्ञान विभाग के डीन डॉ प्रिया कपूर, भौतिक विज्ञान के सहायक प्रवक्ता पंकज शर्मा और कंप्यूटर विभाग से रविंद्र कौर ने कुछ छात्रों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया l कैब ड्राइवर और प्राइवेट कार ड्राइवर को भी सड़क के बीच में गाड़ी न खड़ी करने तथा किनारे पर गाड़ी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया l वहां मौजूद लोगों ने छात्रों की इस मुहिम की सराहना की l कॉलेज के प्राचार्य डॉ सविता भगत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में इस प्रकार के अभियान निरंतर होते रहने चाहिए जिससे समस्याओं का निवारण हो सके l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here