Faridabad News, 14 Feb 2021 : फरीदाबाद प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा मांह के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ ने रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के साथ मिलकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी का हेलमेट का प्रयोग सीट बेल्ट का प्रयोग सीट बेल्ट का प्रयोग तथा वाहनों की तीव्र गति को रोकना था। संगोष्ठी के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री ईश्वर कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा संगोष्ठी के आरंभ में श्री विरेंद्र बल्हारा ट्रैफिक ताऊ ने बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों एवं इनसे बचा के बारे में जानकारियां दी एवं पुलिस प्रशासन की विभिन्न सुविधाओं से अवगत करवाया। रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के संचालक श्री वीरेंद्र सिंह विरदी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित कानूनों तथा विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के संस्थापक श्री देवेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया तथा समाज में एक अच्छे नागरिक के रूप में उनका क्या कर्तव्य बनता है। इसके बारे में बताया कार्यक्रम के अंत में श्री रितेश कालरा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
छात्राओं के लिए हेल्थ चेकअप का आयोजन भी किया गया। इस कैंप में लगभग 200 छात्राओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई कैंप का आयोजन नीति पवार अध्यापकों के द्वारा किया गया। इन कार्यक्रमों में श्री जयप्रकाश, श्री विजेंद्र, डॉ राजेश कुमार, डॉक्टर अरुण, श्रीमती राजेश कुमारी एवं डॉ सुधा ने विशेष योगदान दिया।