रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन ने यातायात के नियमों के प्रति लोगो को किया जागरूक

0
1944
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार द्धारा 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाये जा रहे सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान में आप सभी एक साथ जुड़कर लोगो को ट्रैफिक के बारे में जागरूक अबश्य करे | रोड सेफ्टी की टीम के द्वारा फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम में वाहन चालकों को आजकल यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। चालकों को ड्राईविंग के दौरान मोबाईल पर बात न करने, हैलमेट पहन कर वाहन चलाने, ट्रिपल ड्राइव ना करना, सीट बैल्ट लगा कर चले, आपस में ओवर टेक सड़क पर चलते समय न करें, आपस में सड़क पर न झगड़े ताकि सडक़ पर होने वाली दुर्घटनाओं से हमेशा बचा जा सके।रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन फरीदाबाद हरियाणा (रजि.) अभियान के दौरान ऑटो में काफी सारी सवारी बैठी थी ऑटो के ड्राइवर को समझाया गया कि ऑटो के आगे वाली सीट पर सवारी को ना बैठिये| काफी जगह पर ऑटो वालो ने कहा कि हम सभी ऑटो चालक अब ट्रैफिक के नियमो का पालन अबश्य करेंगे| काफी जगह पर वाहनों को चैक करने पर पाया गया कि लगभग बाइक एवं स्कूटी, स्कूटर पर लोग आगे एवं पीछे वाले हेलमेट नहीं पहनते है| काफी जगह पर लोगो से पूछा गया कि पुरे हरियाणा में दोनों सवारिओ को अब हेलमेट पहनना जरूरी है|

चाहे उस में पीछे लेडीज बैठी हो|काफी लोगो ने माना कि हेलमेट अब हम जरूर पहनेगे |काफी जगह पाया गया कि नाबालिग बच्चे स्कूटी एवं बाइक सड़क पर चला रहे है| जायदातर बच्चे टूयशन पड़ने वाले थे |चालकों द्वारा सीट बैल्ट न लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने तथा यातायात के नियमों का सही न पालन करने वाहन चालाकों नें अपनी अपनी गलती मानी और आगे से हैलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का वादा किया ।सड़क पर कानो में लीड न लगाने के लिए लोगो को जागरूक किया |ब्लैक फिल्म के बारे में भी लोगो को जागरूक किया गया |मानव रचना कॉलेज एवं नेहरू कॉलेज के आगे भी कॉलेज के बच्चों को सीट बेल्ट ,हेलमेट ,ट्रीपल ड्राइव ,ब्लैक फिल्म ,मोबाइल फ़ोन ,हमेशा मोबाइल की लीड को कान में न लगाने के लिए जागरूक किया गया |स्कूल एवं कॉलेज के वैन के सभी ड्राइवर को भी जागरूक किया गया कि अपनी वैन को पार्किंग में ही खड़ा करे | ट्रैफिक के नियमों का हमेशा पालन करे |

स्पेशल नोट : काफी दिनों से हमारी रोड सेफ्टी की टीम ने देखा कि सड़क पर चारो तरफ काफी सारे जुगाड़ सड़क पर ही चल रहे है |फरीदाबाद के अंदर ही जुगाड़ बनाये जा रहे है |जो कि सड़क पर बहुत जयादा खतरनाक है काफी स्पीड पर सभी जुगाड़ चलते है |नेशनल हाईवे एवं गुरुग्राम रोड पर गाड़िओ की स्पीड 80 -100 से भी जयादा चल रही है |काफी सारे लोगो के चालान रोजाना नेशनल हाईवे एवं गुरुग्राम रोड पर काटे जा रहे है |काफी जगह पर गाओ का सड़क पर भी पाया गया |गाए जायदातर बइपास रोड,अनखीर चौक एवं गुरुग्राम रोड पर काफी जगह पायी जाती है | आजकल बहुत जयादा नाबालिग बच्चे स्कूटी एवं बाइक सड़क पर रोजाना ही चला रहे है | जायदातर बच्चे टूशन पड़ने वाले है | इन सभी नाबालिग बच्चों ,गाओ एवं जुगाड़ गाड़िओ का अब हमारा हरियाणा का ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ,फरीदाबाद,गुरुग्राम ,पलवल का पर्शाशन एवं हरियाणा पुलिस की टीम इस पर जल्द से जल्द करवाई अबश्य करे |हम आप सभी से रोड सेफ्टी की टीम आप से विनती करती है | जिस से आने वाले समय में हरियाणा में कोई सड़क पर हादसा न हो |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here