Faridabad News, 18 May 2019 : रोमा पफ ने एक ऐसे बेहतरीन क्वालिटी की फोम डेवलप की है, जो ग्राहक अगर एक बार खरीद ले तो उसे तीन पीढ़ियों तक गद्दे खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उक्त वाक्य आज फरीदाबाद के एक होटल में रोमा पफ कंपनी की तरफ से आयोजित प्रेस वार्ता में संजय जैन, डायरेक्टर माधव कोटैक्स प्राइवेट लिमिटेड, सोनीपत ने कहा।
संजय जैन ने कहा कि रोमा पफ एक बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की फोम डेवलप की है जो फोम में बेस्ट बनाया जा सकता है ऐसी फोम है. यानी कि कोई ग्राहक ऐसा गद्दा चाहता है जो उसके पास उसकी आने वाली 3 जनरेसन तक वह गद्दा चलता रहे तो ऐसा गद्दा रोमा पफ के पास है।
एक सवाल के जवाब में जैन ने कहा कि मार्केट में प्रचलित अन्य ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को टक्कर देने के लिए हमने अपने प्रोडक्ट्स पर फोकस किया है. इसके अलावा अगर हम अपनी क्वालिटी भी बाकी अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट्स के साथ कंपेयर कर लें जो पिछले 5 या 10 वर्षों से मार्केट में एस्टाब्लिशड हैं तो हम देखेंगे कि हमारे प्रोडक्ट के प्राइसेज बाकी के प्रोडक्ट्स से बहुत कम है।
उन्होंने कहा कि अन्य कंपनियों के गद्दे की प्राइस ₹4000 तक है जबकि उनके ब्रांड (रोमा पफ) के गद्दे महज ₹3200 -3300 की है और साथ में ₹200 का 1 पिलो भी फ्री में दे रहे हैं।
संजय जैन ने बताया कि उनकी कंपनी 2011 में एस्टाब्लिशड हुई थी. वह फोम पिछले 9 सालों से बना रहे हैं. फोम की फाइनेंसट क्वालिटी अब मार्केट में लेकर आए हैं. उनके डिस्ट्रीब्यूटर्स नेटवर्क्स ऑल ओवर इंडिया में है, जिनके सपोर्ट से वह नेशनल लेवल पर इस ब्रांड को लांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में आज यहां उनके चार डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं जो फरीदाबाद और इसके आसपास के एरिया को कवर करेंगे। इस अवसर पर विपिन जैन, डायरेक्टर माधव कोटैक्स, इशांत जैन डायरेक्टर माधव कोटैक्स, आर्ष जैन, डायरेक्टर माधव कोटैक्स आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।