February 20, 2025

रूपसिंह नागर ने फीता काटकर किया दॉ बर्गर कंपनी की फै्रचाईजी का शुभारंभ

0
207
Spread the love

Faridabad News, 23 Dec 2020 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश नागर के पिता रूपसिंह नागर जी ने आज बतौर मुख्य अतिथि रॉयल रैजीडेंसी ओमेक्स वल्र्ड स्ट्रीट सेक्टर-79 में दॉ बर्गर कंपनी की फ्रैचाईजी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उदघाटन समारोह में मुख्य रूप से धर्मबीर, तनिष्क कुमार, लीले राम, लक्ष्य बाबा, जगबीर कसाना, दयानन्द नागर, श्याम सुन्दर, राजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, सतबीर शर्मा, विशाल सेतिया, राजेश कुमार व अश्वनी कुमार व भी मौजूद थे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि रूपसिंह नागर ने सतगुरू फूडीज प्रॉ.लि0.के डायरेक्टर हेमंत कुमार और उनकी टीम को दॉ बर्गर कंपनी की फ्रैचाईजी खोलने पर शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि इस फ्रैचाईजी को तिगांव क्षेत्र में खोलकर कंपनी ने बर्गर के शौकीन रखने वालों को एक नायाब तोहफा है। रूपसिंह नागर ने कहा कि में ईश्वर से प्रार्थना करता हुं की यह फ्रैचाईजी दिन दूनी रात चौगनी प्रगति करे और हर व्यक्ति की जुबान पर बस इस बर्गर का ही नाम हो। इस अवसर पर दॉ बर्गर कंपनी के डायरेक्टर नितेश धनखड़ ने कहा कि कंपनी की यह 8वीें फ्रैचाईजी है। 2018 में उन्होने सबसे पहली फ्रैचाईजी पालम विहार गुरूग्राम से शुरू की थी। इसके अलावा रूद्रपुर, देहरादून और जयपुर में भी उनकी कंपनी ने धूम मचा रखी है। उन्होनें बताया कि अगर आप अन्य कंपनियों को बर्गर खाओगे तो लगभग एक जैसा स्वाद आपको मिलेगा लेकिन यदि उनकी कंपनी को कोई भी बर्गर खाओगे तो उसमें ग्रूर्मिग इनकिडिंयस है जिसमें आपको शुद्व भारतीय स्वाद मिलेगा। इसके अलावा दूसरी कंपनी के बर्गरों के मुकाबले हमारे बर्गर का साईज भी बड़ा है। नितेश धनखड़ ने बताया कि वर्ष 2021 के अंत तक उनकी फ्रैचाईजी की संख्या 50 के करीब होगी। हेमंत कुमार ने कहा कि वे अपने ग्राहकों को स्वाद का एक अलग अनुभव कराएगें। उन्होनें कहा कि हमारे बर्गर की क्वालिटी लाजवाब होगी जिसकों एक बार खाने वाला बार बार उसकी चाहत रखेगा। उन्होनें कहा कि हमारे पास क्लासिक बर्गर, बिग गाऊरमेट बर्गर की कई वैरायटी उपलब्ध रहेगी जो बर्गर खाने वाले ग्राहकों के दिल को छू लेगीं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *