रोटरी क्लब तथा मानव जनहित एकता परिषद् ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

0
1439
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : लोहड़ी व मकर सक्रांति के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन तथा मानव जनहित एकता परिषद् द्वारा संयुक्त रूप से एक कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। न्यू जनता कालोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में लोकतंत्र सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष महेश जैन ने मु य अतिथि के तौर वर शिरकत की जबकि अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा अनीता शर्मा ने की। इस अवसर पर करीब 200 गरीब जरूरतमंद लोगों, जिनमें के महिलाएं भी शामिल थी को कंबल वितरित किए गए। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान नवीन गुप्ता तथा कार्यक्रम के आयोजक एवं मानव जनहित एकता परिषद् के प्रधान सचिन तंवर ने कहा कि मनुष्य सेवा ही सच्ची सेवा होती है। कार्यक्रम में थाना सारन एस.एच.ओ. वेदप्रकाश, अजय कुमार, नागेंद्र कुमार, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, सुरेश ओबराय, अंजना, वीरेंद्र बघेल, मनजीत सिंह, संजीव तिवारी, मंजू कुशवाहा,रवि शर्मा, राकेश खटाना, सुमन सिंह, मनोज पटेल, एस.एन. सिंह, धर्मेंद्र पटेल, विनोद सिंह, जय शर्मा, प्रियंका भारद्वाज, पूनम भाटिया, किशन जी ढंग, वीरेंद्र जायसवाल, अमन अग्रवाल, मुकेश बंसल आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here