रोटरी क्लब संस्कार मनाया दिवाली उत्सव

0
1577
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Nov 2018 : रोटरी क्लब संस्कार के समस्त सदस्यों द्वारा दिवाली का रंगारंग कार्यक्रम सेंट्रल पार्क, फरीदाबाद में मनाया गया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय भाटिया व उनकी धर्मपत्नी पुनीता भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर क्लब द्वारा कैटवॉक व डांडिया का शानदार आयोजन किया गया। रोटरी संस्कार के प्रधान धर्म बरेजा व फर्स्ट लेडी आफ क्लब श्रीमती कोमल बरेजा द्वारा सभी सदस्यों वह महिला सदस्यों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। सभी सदस्यों ने गणेश वंदना के बाद शानदार आयोजन में हिस्सा लिया।

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार की स्थापना वर्ष 2008 ने विश्व प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी द्वारा की गई थी व वे क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट है। आयोजन में क्लब के द्वारा सभी सदस्यों,उनकी पत्नियों व बच्चों ने कैटवॉक व डांडिया कार्यक्रम मे भाग लिया। दिनेश रघुवंशी, प्रधान धर्म बरेजा व पूर्व प्रधान संदीप सिंघल ने विनय भाटिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की 20 क्लबों में दिवाली कार्यक्रमों में से संस्कार द्वारा आयोजित कार्यक्रम बेस्ट है।

रोटरी संस्कार में प्रदूषण मुक्त दिवाली का समर्थन करते हुए पॉल्यूशन फ्री बैलून उड़ाए! इस कार्यक्रम में क्लब के पूर्व प्रधान अरिहंत जैन, देवेश गुप्ता, संदीप गोयल, संदीप सिंघल, मनोज गुलाटी, कुंवर बैजू, मुकेश गोयल, रोहित बजाज, सुनील जिंदल, प्रवीण गुप्ता, मनोज सिंधु, अमित अग्रवाल, सोनू गुप्ता, राकेश, रजित गुप्ता, नरेश गोयल, राजन वाधवा, अरुण गुप्ता, अतुल गुप्ता, जितेंद्र मंगला, सुनील गुप्ता, प्रदीप सिंगल, सूरज चिकारा, राकेश दारौलिया व अन्य रोटरी मेंबर्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के प्रयोजक कुंवर बैजू व मनोज कोठारी थे और क्लब की सभी महिला मेंबर्स कोमल बरेजा, इंदु रघुवंशी, कविता सिंघल, पूजा जैन, नीलम सिंघल, नीतू गुप्ता, रजनी अदलखा, पूनम गोयल, सुनीता विज, अनीता गुप्ता, नेहा अग्रवाल, रश्मि मंगला, प्रियंका कोठारी, कंचन गुप्ता, रिद्धि वधवा, मीनू बजाज, शीतल गुप्ता, हेमा व अन्य महिलाओं ने शानदार डांडिया डांस वर रैंप वॉक का हिस्सा बने। प्रधान धर्म बरेजा व उनकी धर्मपत्नी कोमल बरेजा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया वह सभी को स्मृति चिन्ह भेट किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here