शिरडी साई बाबा मंदिर में रोटरी क्लब ईस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0
1060
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : शिरडी साई बाबा मंदिर, तिगांव रोड, फरीदाबाद में रोटरी क्लब ईस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल, फरीदाबादएवं रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से लगाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन साई सेवक डा० मोतीलाल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ईस्ट केप्रधान सीए तरुण गुप्ता, डी एन कथूरिया, जे एस गुप्ता, नरेश वर्मा, जगदीश सहदेव, बी बी कथूरिया सचिव रैडक्रास, गौरव रामकरण कार्यक्रम अधिकारी, एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकुला और आईएसबीटीआई के अधिकृत मोटिवेटर प्रो. एम पी सिंह, साईधाम से बीनू शर्मा, दीपा अग्रवाल, नीरज शर्मा व के एपिल्ले मुख्य रूप से उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम में एनएचपीसी से सीनियर मैनेजर विपिन बिहारी, ऋषि रंजन आर्य, पूर्वा मैनी ने रक्तदान करके संदेश दिया कि रक्तदान जनहित वराष्ट्रहित में है। इस रक्तदान शिविर में 43 साई भक्त एवं सेवकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डा० मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने के लिए सभीस्वस्थ्य सेवकों को आगे आना चाहिए, क्योंकि एक यूनिट रक्त से 3 से 4 लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। आज वक्त की जरूरत है, हम सभी कोजागरूक होना चाहिए, ताकि थैलीसीमिया जैसी भयंकर बीमारी आने वाली पीढ़ी में व्याप्त न हो। क्योंकि थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों को हर 15 दिन मेंरक्त चढ़ाने की जरूरत होती है और यदि रक्त का अभाव हो जाए तो, उनके जीवन को खतरा पैदा हो सकता है। इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर डा० एमपी सिंह ने कहा कि रक्तदाता हम सभी के लिए पूज्यनीय और वंदनीय होता है, क्योंकि वह अपने शरीर में बनने वाले खून को सच्ची नीयत से दान देता है।कमाए हुए धन को दान करने में तो एक बार इंसान सोच सकता है, लेकिन रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने में किसी भी इंसान को नहीं सोचना चाहिए। उक्तकार्यक्रम में रोटरी क्लब ईस्ट की तरफ से सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र और रिफ्रेशमेंट दिया गया। संस्था के द्वारा अगला रक्तदान शिविर 3 सितम्बर, 2018 को साईधाम परिसर में लगाया जाएगा। आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आप अपना सहयोग प्रदान करें। शिविर में साई बाबा मंदिरकमेटी के पंडित राधे रमन ने भी रक्तदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here