रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल ने किया टी-शर्ट व फेस मॉस्क का वितरण

0
696
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Dec 2020 : शुक्रवार को क्रिसमस दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल ने एनआईटी फरीदाबाद के मैट्रो चौक पर आरएसओ सदस्यों को टी-शर्ट व फेस मॉस्क का वितरण किया।

उक्त जानकारी रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष रोटेरियन जगदीश सहदेव ने दी। इस मौके पर क्लब के सचिव आईपी सिंह, प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनिल राहत, ट्रैफिक एसएचओ राजीव कुमार व एसएचओ इंदुबाला के साथ ही सीनियर वाइस प्रेजीडेंट एसके शर्मा, रवि दुआ, कमल कुकरेजा, पंकज अरोड़ा, अमित अरोड़ा, वीरेंद्र सिंह पिंटू व संजय भारद्वाज आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया जिसके तहत आम जन को फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व बार-बार हाथ धोने के फायदे समझाएं।

इस मौके पर रोटेरियन जगदीश सहदेव ने कहा कि मास्क लगाने पर, मास्क लगाने वाले व्यक्ति से दूसरे लोगों में वायरस फैलने से रोकने में मदद मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि सिफऱ् मास्क लगाकर कोविड-19 से नहीं बचा जा सकता. हमें साथ में शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी और हाथों को साफ रखना होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here