February 22, 2025

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा फिजियोथैरेपी सेंटर का उदघाटन

0
412
Spread the love

Faridabad News, 26 dec 2019 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा आज सेक्टर-15 स्थित आर्य समाज मंदिर में फिजियोथैरेपी सेंटर का उदघाटन किया गया। इस सेंटर के खुलने से गरीब मरीजों को वाजिब दामों पर जोड़ों के दर्द का इलाज मिल सकेगा। इस सेंटर के नॉलेज पार्टनर शिक्षण संस्थान मानव रचना को बनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन रोटरी ग्लबोल ग्रांट के तहत किया गया। इस प्रोजेक्ट के लिए रोटेरियन नवदीप चावला ने 25 लाख रुपए का अनुदान दिया।

इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में डीजी रोटेरियन सुरेश भसीन उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि आईपीडीजी रोटेरियन विनय भाटिया, डीजीएन रोटेरियन अनूप मित्तल, मानव रचना गु्रप के उपाध्यक्ष अमित भल्ला तथा वरिष्ठ उद्योगपति के सी लखानी व एफएआई के प्रधान बी आर भाटिया थे। इस अवसर पर क्लब के प्रधान रोटेरियन ओ पी गुलाटी, (2019-20) एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं प्रधान 2020-21 रोटेरियन जगदीश सहदेव, एकेएस मेम्बर रोटेरियन नवदीप चावला, पूर्व प्रधान रोटेरियन पीपी संजय बंसल, रोटेरियन ओ पी गुलाटी तथा सचिव रोटेरियन आई.पी सिंह ने अतिथियों का फूलमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर रोटेरियन असिस्टेंट गवर्नर डिस्ट्रिक 3011 प्रेम अमर, रोटेरियन संजय खन्ना, रोटेरियन नरेश वर्मा, रोटेरियन यश गुप्ता तथा रोटेरियन भारत बब्बर आदि रोटेरियन ने भी सक्रियता से कार्यक्रम में भाग लिया। क्लब के 2020-21 के प्रधान जगदीश सहदेव ने बताया कि सेंटर में गठिया, घुटनों के दर्द, कंधे का जाम होना, स्लिप डिस्क, लकवा आदि बीमारियों का सफल इलाज किया जाएगा। सेंटर का मुख्य ध्येय गरीबों की सेवा करना है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *