रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने बांटे 5 हजार मास्क और 100 बड़े सैनीटाइजर

0
1099
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 March 2020 : करोना वायरस के लडऩे और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ ने बादशाह खान अस्पताल और सीपी आफिस में 5 हजार मास्क और 100 बड़े सैनीटाइजर बांटे। जेपी सिंह मक्कड़ ने बताया कि आज जिस तरह देश करोना वायरस से लड़ रहा है ऐसे में स्वास्थय कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनीटाइजर की सबसे ज्यादा जरूरत है क्योकि आमजन तो घरों में बैठे है और यह लोग इस महामारी से जंग लड़ रहे है। जेपी सिंह मक्कड़ ने कहा कि रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद मिडटाऊन को यदि सरकार कोई भी जिम्मेवारी देती है तो वो कभी पीछे नहीं हटेगें। उन्होनें कहा कि करोना वायरस को हराने की इस मुहिम में आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले सदस्यों जिनमें सतीश गौसांई, सतेन्द्र चौहान, जेपी सिंह, दिनेश जांगिड़, जेपी मल्होत्रा, उपेन्द्र सिंह, मनोचा का में तहे दिल से धन्यवादी हूं क्योकि उनके बिना यह नेक कार्य कभी भी संभव नहीं हो पाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here