Faridabad News, 09 Sep 2021: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने अपनी ंमासिक धर्म परियोजनां के तहत राजकीय उच्च विद्यालय सोतई में लगभग 100 छात्राओं को मासिक धर्म उत्पाद बांटे। इस मौके पर क्लब के प्रधान ललित हसीजा,सचिव सचिन जैन,कोषाघ्यक्ष सतेन्द्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर क्लब की प्रथम महिला डॉ.पुनीता हसीजा ने छात्राओं को स्वास्थय के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि मासिक धर्म प्रकृति से जुड़ी एक प्रक्रिया है, इस दौरान महिलाओं को अपने हाइजीन का खास ख्याल रखने की ज़रूरत होती है। महिलाओं को अपने मासिक चक्र के पैटर्न और साफ सफाई को लेकर सावधान रहना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला का भी उदघाटन किया गया जिसके जीर्णोदार का कार्य रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन की देखरेख में 1 जुलाई से चल रहा था। इस मौके पर प्रधान ललित हसीजा ने कहा बच्चे हमारे देश का भविष्य है इसी को ध्यान में रखते हुए हमने नई आधुनिक लैब बनाई है ताकि बच्चे इस लैब में विज्ञान को अच्छी तरह समझकर तरक्की की राह पर अग्रसर हो सकें। उन्होनें कहा कि में क्लब के एक-एक सदस्य का धन्यवाद करता हुं जिनके आर्थिक योगदान से हम यह सब कर पाए। इस अवसर सचिव सचिन जैन,कोषाघ्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन समय समय पर ऐसी परियोजनाएं चलाता है जिससे समाज और देश का भला हो सके। उन्होनें कहा कि कोई भी नेक कार्य तभी सफल होता है जब सभी निस्वार्थ भाव से उसमें तन,मन और धन से सहयोग करते है। इस अवसर पर अनु छाबड़ा, कमल, डॉ.पुनीता हसीजा, गुनीत छाबड़ा, सुरूचि जैन आदि उपस्थित थे।