रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने छात्राओं को बांटी सिलाई मशीन

0
882
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 March 2021 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा एक कार्यकम का आयोजन सेक्टर-17 के एकांत होटल में किया गया जिसमें ऐसी प्रशिक्षु छात्राओं को सिलाई मशीन और प्रमाणपत्र वितरित किए गए जोकि क्लब द्वारा ही चलाए जा रहे दो केन्द्रों पर सिलाई सीख रही थी। सिलाई मशीन वितरण का यह कार्यक्रम रोटरी क्लब मिडटाउन के प्रधान पंकज गर्ग, सचिव डॉ. आशीष वर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन खोसला के शुभ हाथों से हुआ। इस अवसर पर सिलाई केन्द्र की छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए गए परिधानों को पहनकर एक फैशन शो भी किया जिसमें उनका साथ क्लब की महिला सदस्यों ने भी दिया जिसकी सबने सराहना की। इस मौके पर प्रधान पंकज गर्ग ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली की त्यौहार सभी की जीवन को रंग बिंरगी खुशियों से भर दे। उन्होनें कहा कि हमारे क्लब द्वारा 2 सिंगर सेंटर चलाए जा रहे है जिसमें छात्राएं सिलाई का प्रशिक्षण ले रही है। इन छात्राओं के चौथें बैच का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और इन छात्राओं को ही स्वंय रोजगार चलाने और अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए यह सिलाई मशीन वितरित की गई है। इस अवसर पर सतीश गौसांई व अमरजीत सिंह लाबा ने कहा कि रोटरी क्लब मिडटाउन, क्लब नहीं एक परिवार है जिसके सभी सदस्यों में समाजसेवा का जज्जा कूट कूटकर भरा हुआ है। उन्होंनें कहा कि हम धन्यवाद करते हैं अपने क्लब के एक एक सदस्य का जिन्हें कोई भी जिम्मेवारी दी जाती है तो वो उससे अधिक करके दिखाते है। पंकज गर्ग और उनकी टीम ने सिलाई मशीन प्राप्त करने वाली छात्राओं को आर्शीवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सतीश गौसांई, जेपी मल्होत्रा, अमरजीत सिंह लांबा, श्रीमति रीता मेहरा,विनय भाटिया,जेपीएस मक्कड़,दिनेश जागिड़, श्रीमति पुनीता भाटिया,संदीप सिंघल, श्रीमति कविता, मोहित आनन्द भाटिया, पूजा, संदीप गोयल, सीमा,धीरेन्द्र श्रीवास्तव, तेजिन्द भारद्वाज व क्लब के अन्य सदस्य तथा सिंगर की टीम भी मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here