रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने गुरूद्वारा श्री सिंह सभा को 1 लाख 1 हजार रूपये की सहयोग राशि दी

0
926
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 April 2020 : करोना वायरस के खिलाफ डाक्टरों द्वारा लड़ी जा रही जंग को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ ने रोटेरियन डॉ. नवीन के साथ मिलकर बादशाह खान अस्पताल के सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार को 5000 सर्जिकल गलव्स भेंट किए। इसके अलावा क्लब ने सेक्टर-15 के गुरूद्वारा श्री सिंह सभा को 1 लाख 1 हजार रूपये की सहयोग राशि व सैनीटाईजर की 25 बोतल दी। इस मौके पर रोटेरियन पीजेएस सरना, रोटेरियन जतिन्दर छाबड़ा भी मौजूद थे। प्रधान जेपी सिंह मक्कड ने बताया कि गुरूद्वारा श्री सिंह सभा द्वारा जिला प्रशासन के मार्फत रोजानाा शहर के 40 जोन में 30 हजार खाने के पैकेट बांटे जा रहे है जो वाकई में मानवता के लिए किया गया अभूतपूर्व कार्य है। उन्होनें बताया कि इस समय देश ही नहीं पूरा विश्व इस महामारी की चपेट में है और यहां भारत में इसे मात देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की देखरेख में युद्वस्तर पर कार्य किया जा रहा है। श्री मक्कड़ ने बताया कि इस महामारी से फ्रटफुट पर हमारे डाक्टर, नर्स लड़ रहे है जबकि पुलिस, सफाई कर्मचारी, मीडिया भी अपना महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे है। इसलिए हमें घर पर ही रहकर इस लड़ाई में उनका पूरा पूरा साथ देना है। उन्होनें बताया कि इस महामारी को खत्म करने के लिए हमसे जो भी सहयोग आगे भी बनेगा हम पीछे नहीं हटेगें और एक देशभक्त जिम्मेवार शहरी के नाते हमारा एक एक सदस्य देश के साथ खड़ा रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here