Faridabad News, 21 Oct 2020 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा नीमका जेल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रधान पंकज गर्ग ने अपनी टीम के साथ मिलकर नीमका जेल के सुपिरीटेडेंट श्री छिल्लर और डिप्टी सुपिरीटेडेंट रमेश कुमार को सीजेएम मंगलेश कुमार की उपस्थिति में 3 एचपी डेस्कटॉप कम्पयूटर भेंट किए। यह कम्पयूटर नीमका जेल के आईटी रूम में लगाए जाएगें और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी द्वारा संचालित इंडियन विजन फांऊडेशन संस्था विचाराधीन कैदियों को 3 माह का कोर्स कराकर प्रशिक्षित करेगी। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के सचिव डॉ. आशीष वर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन खोसला, अरूण दुआ व मनीष मौजूद थे। इस अवसर पर जेल के सुपिरीटेडेंट छिल्लर, डिप्टी सुपिरीटेडेंट रमेश कुमार और सीजेएम मंगलेश कुमार ने क्लब की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कदम है जिससे विचाराधीन कैदी कुछ नया सीखकर अपने भविष्य को बेहतर और उज्जवल बना पाएगें। इस मौके पर क्लब के प्रधान पंकज गर्ग ने कहा कि उनकी टीम की हमेशा मंशा रही है कि समाज के लिए कुछ अच्छा किया जा सके। उन्होनें कहा कि विचाराधीर कैदी हमारे द्वारा दिए गए कम्पयूटर से कुछ सीखने के बाद यदि बाहर जाकर देश के विकास में योगदान देगें तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी। इस अवसर पर क्लब के एक सदस्य ने जेल प्रशासन को 8 हजार रूपये का चेक ऐसे एक कैदी के लिए दिया जिसकी रिहाई दण्ड का भुगतान ना करने के कारण रूकी हुई हो।