रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाउन ने वरिष्ठ नागरिक केंद्र को दिया सामान

0
1117
Spread the love
Spread the love

Faridabad news, 18 Aug 2020 : समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा एक कदम आगे रहने वाली संस्था रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान पंकज गर्ग ने अपनी टीम के साथ मिलकर एनएच-3डी ब्लॉक में आरडब्लूए द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक केन्द्र को 1 एलईडी, 20 कुर्सी,5 टेबल,सैनिटाईजर मशीन,वाटर डिस्पैंसर तथा खेलने के लिए कई इंडोर गेम भेंट की। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के सचिव डॉ0.आशीष वर्मा,कोषाध्यक्ष सचिन खोसला,क्लब की प्रथम महिला मीनाक्षी गर्ग,पूर्व प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ और 3/डी आरडब्लूए की तरफ से प्रधान यशपाल जयसिंह व महासचिव डीएल कथूरिया सहित कई लोग मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधान पंकज गर्ग ने कहा कि में सबसे पहले तो आपकों 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हुं और भगवान से प्रार्थना करना हुं कि हमारा देश हमेशा खुशहाल रहे और दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करता रहे तथा आपका आर्शीवाद हमेशा हमपर बना रहे। उन्होनें कहा कि आज हमें खुशी हो रही है कि हम अपने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ कर पाए क्योकि जीवन के इस पड़ाव में वरिष्ठजनों को नीरसता का अनुभव होता है इसलिए हमने उन्हें कई तरह की इंडोर गेम दी है ताकि वो इसे खेलकर अपना जीवन खुशी खुशी बिता सकें। इस मौके पर डॉ0.आशीष वर्मा और सचिन खोसला ने कहा कि हमें वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए क्योकि उनके अनुभव को अपनाकर हमारे काम सफल होते हैं और हम हमेशा उन्नति की राह पर अग्रसर होकर नई ऊचाईयों को छूते हैं। वे हमारे घर की बुनियाद हैंं। इस मौके पर सुनील गुप्ता,जीपीएस चोपड़ा,जेपीएस मक्कड़,दिनेश जागिड़,सतिन्द्र छाबड़ा,जय कत्याल,मनीष कपूर,मिनाक्षी गर्ग,डॉ0.डिम्पल वर्मा,विभा खोसला,गुनीत कौर,रूचि कत्याल मौजूद थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here