Faridabad News, 08 Nov 2020 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने एनएचपीसी के 46वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन एनएचपीसी कॉरपोरेट आफिस सेक्टर-33 में लगाया गया। इस शिविर का उदघाटन एनएचपीसी के सीएमडी ए.के सिंह द्वारा फीता काटकर किया। इस मौके पर क्लब के प्रधान पंकज गर्ग,सचिव डॉ.आशीष वर्मा,कोषाध्यक्ष सचिन खोसला मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि ए.के सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में रक्त कर कमी है इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिन्दगी को बचाया जा सके। उन्होनें कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है और इससे बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। इस मौके पर प्रधान पंकज गर्ग ने कहा कि हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की जिन्दगी बचाई जा सके। उन्होनें कहा कि रक्तदान मानव कल्याण के लिए किया गया सर्वोतम दान होता है। इससे शरीर आत्मा और मन तीनों का कल्याण होता है। इस अवसर पर आशीष वर्मा और सचिन खोसला ने कहा कि स्वेच्छा से किया गया रक्तदान एक मनुष्य का दूसरे जरूरतमंद मनुष्य को दिए जाने वाला सबसे अनमोल तोहफा है। जोकि अनमोल व अतुलनीय होता है। इस शिविर में 151 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर डॉ.राकेश रंजन,डॉ.कमला,श्रीमति मीनल गर्ग,डॉ.डिम्पल वर्मा,दीपक प्रसाद व सुनील गुप्ता भी उपस्थित रहे।