रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने रोटरी ब्लड बैंक को भेंट की एम्बूलैंस

0
1074
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 May 2020 : कोविड-19 महामारी व अन्य बिमारियां पर समय रहते काबू पाने के उददेश्य से आज रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ ने अपनी टीम के साथ मिलकर रोटरी ब्लड बैंक को गलोबल ग्रांट 2011576 के तहत एम्बूलैंस भेंट की। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़,सतीश गौसांई,दिनेश जागिंड,जीपीएस चोपड़ा,राकेश जैन,पंकज गर्ग,मनोज गोयल,अमरजीत लांबा,सचिन जैन और रोटरी ब्लड बैंक के संजय वधावन,योगेश सचदेवा,सुरेश चन्दर,सीपी धारा,पीपी पसरीचा,डॉ.अंजू गुप्ता मेडिकल ऑफिसर रोटरी ब्लड बैंक ने सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की इसके उपरांत एम्बूलैंस की चाबी सौपनें की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर जेपी सिंह मक्कड़ ने कहा कि पूरा देश महामारी कोरोना से लड़ रहा है,हर कोई अपने तरीके से योगदान देने में लगा हुआ है ताकि जल्दी से जल्दी इस बिमारी से छुटकारा मिल सके। इसी कड़ी में हमारे रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने भी देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए एक एम्बूलैंस भेंट की है जिससे की बिमारियों से लड़ रहे व्यक्तियों का समय रहते ईलाज हो पाए ताकि अनमोल जिन्दगियां बच सके। श्री मक्कड़ ने कहा कि यह एम्बूलैंस आधुनिक उपकराणों से पूरी तरह सुसज्जित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here