रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-एनआईटी ने लगाया रक्तदान शिविर

0
1563
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-एनआईटी द्वारा रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 32 यूनिट एकत्रित किए गए। यह रक्तदान शिविर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-एनआईटी के रोटेरियंस एवं ऐनीज के संयुक्त प्रयास से लगाया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान पीपी पसरीचा, संजय, ऋतु जुनेजा, वीरेन्द्र चक्रवर्ती, वरुण, सविता महेन्द्रू, नरेन्द्र, सुनीता, गुरनाम, गुरमीत कौर, ए.एस. ओहसाना, डीपी सिंह, जेएस कलसी, सतीश अदलखा उपस्थित थे। इस मौके पर सुनील मंगला ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है जिसके माध्यम से कई जिन्दगीयां बचाई जा सकती है। इससे बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होनें कहा कि हम क्लब के प्रधान के प्रयासों की सराहना करते हैं, जिन्होंने नए रोटरी-वर्ष शुरु होने के पहले ही दिन इतना सफल रक्तदान शिविर आयोजित करवाया। रोटरी ब्लड बैंक बाकी क्लबों से भी आग्रह करता है कि वे साल के 365 दिनों में से कभी भी ब्लड बैंक में इन-हाउस रक्तदान शिविर का आयोजन कर सकते हैं इसलिए इस हेतु तत्पर रहें। उन्होनें कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-एनआईटी आगे भी अपने आगामी प्रोजेक्टों में सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए समर्पित है।

उन्होनें कहा कि हम क्लब के प्रेसिडेंट इलेक्ट रो विवेक सूद जी, वरिष्ठ सदस्य रो अरुण आहुजा जी, क्लब के उभरते सितारे रो अश्वनी झाम्ब जी व ऐनी श्वेता झाम्ब जी, रो मनोज मंगला व ऐनी सीमा मंगला जी, रो अरुण दुआ, रो विकास जुनेजा व ऐनी रीता मग्गू, रूपा खंडूजा जी और क्लब सचिव रो नीरज गुप्ता व ऐनी इशा गुप्ता जी का विशेष धन्यवाद करते हैं। इसके अलावा पूर्व प्रधान रो नरिन्दर अरोड़ा और रो नीरज गुप्ता का भी खास धन्यवाद करते हैं कि वे बेहतरीन प्रयास कर के रक्तदाताओं को लेकर आए। हम अपने डीजी रो विनय भाटिया के ब्रदर-इन-लॉ रो दीपक गुप्ता का भी आभार जताते हैं जो जम्मू से पधारे और रक्तदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here